VIDEO: दूल्हों को लूटने वाली 'दुल्हन' फर्जी पति संग मुरादाबाद में पकड़ी गईUP Police arrest Con bride

  • 6 years ago
Moradabad Police of Uttar Pradesh has arrested two people, including a woman of an inter-state gang, who used to make such a victim their families, whose men were going to marry.

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गैंग की महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो ऐसे परिवारों को अपना शिकार बनाते थे, जिनके घरों में शादी करने के लिए कोई युवक मौजूद होता था। इस गैंग की महिला सदस्य नकली शादी और दुल्हन बन उस परिवार से जेवरात और पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। बंटी और बबली फिल्म का नाम आते ही जहन में दो ऐसे किरदार आते हैं जो अच्छे-अच्छे को चूना लगा कर वारदातों को अंजाम दे देते थे, वो तो फिल्म के पर्दे पर एक कहानी में किरदार निभा रहे फिल्मी कलाकार थे, लेकिन असल जिंदगी में कुछ शातिर दिमाग लोग बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं, जिन्हें सुनकर ही दिमाग की घंटियां बजने लगती हैं।

Recommended