OnePlus 5T Star Wars Limited Edition (Hindi)

  • 6 years ago
OnePlus has launched new OnePlus 5T special edition phone in India. Which is very much inspired by Star Wars : The Last Jedi Movie.
वनप्लस ने आज गुरुवार को भारत में अपना OnePlus 5T Star Wars Limited Edition लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने OnePlus 5T Star Wars एडिशन के लिए डिज्नी के साथ कोलैबोरेशन किया है। कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर स्टार वॉर्स के फैन्स के लिए पेश किया है। फोन को द स्टार वॉर्स मूवी के रिलीज के एक दिन पहले 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया है। वनप्लस ने वनप्लस 5T स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन को स्टार वॉर्स और वनप्लस के फैन्स के लिए खास फीचर्स के साथ पेश किया है।

Recommended