America seems to have started preparing for war against North Korea. US President Donald Trump is currently on a Asian tour. the agenda of his tour is the dictator of North Korea Kim Jong Un. America, who is the world's strongest country , is receiving threats of constant attack from North Korea. Recently, the US Defense Minister acknowledged this fact in front of the whole world that North Korea could attack on America. What are the options for America? He has a plan, which can be dealt with by this whimsical dictator? These questions have been answered by the Washington Post report. Watch this video for more details.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस समय एशिया दौरे पर हैं। उनके इस दौरे के एजेंडे में सबसे ऊपर एक ही नाम लिखा है और वो उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होने का दम भरने वाले अमेरिका को नॉर्थ कोरिया की तरफ से लगातार हमले की धमकी मिल रही हैं। हाल ही में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने इस बात को पूरी दुनिया के सामने स्वीकार भी किया कि नॉर्थ कोरिया उन पर परमाणु हमला कर सकता है। ऐसे में अमेरिका के पास क्या विकल्प हैं? उसके पास कोई प्लान है, जिससे इस सनकी तानाशाह के साथ निपटा जा सके? इन सवालों का जवाब दिया है वॉशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट ने। अखबार ने बताया है कि अगर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच युद्ध हुआ तो क्या होगा, कैसे होगा | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |