नमस्कार
यूँ तो आपने पहाड़ो की व्यथा को दर्शाने वाले बहुत से गीत सुने होंगे लेकिन युवाओं का ध्यान पहाड़ो की तरफ खींचने के लिये इस गीत और संगीत में कुछ नया करने की कोशिश की है ।
इस गीत को अपनी आवाज दी है, उभरते हुए गायक Tarun Pokhariyal ने और एक अलग अंदाज़ का संगीत दिया है, संगीत निर्देशन की उभरती हुई जोड़ी D Cool Amit Dhyani - Gurmeet Singh Deol ने ।
उम्मीद करते है, पहाड़ो की व्यथा दर्शाता हुआ ये गीत आपके दिल को छुएगा ।
अगर आपको यह गीत पसंद आये तो कृपया शेयर जरूर करें, ताकि ये अधिक से अधिक लोगों तक पहुचे ।।
Comments