PM Modi meets his old friend Hari Bhai by stopping convoy in Gujarat | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
PM Modi is known for keeping his feet on the ground. PM Modi who laid the foundation stone of a four-lane cable-stayed bridge between Okha and Beyt Dwarka earlier this day, while leaving from the Dwarkadhish Temple in Dwarka met his old friend Hari Bhai. Watch this video for more details.

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुजरात पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना से की. वहीं द्वारकाधीश मंदिर से निकलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला अचानक रूक गया. इसके बाद जो हुआ उसने चौका दिया मोदी खुद गाड़ी से निकले और एक बुजुर्ग से मिले. वो बुजुर्ग पीएम नरेंद्र मोदी के 52 सल पुराने साथी है |

Recommended