वन परिक्षेत्र चांदगढ़ और ओंकारेश्वर के जंगल से निकलकर तेंदुए अब सड़क पर आने लगे हैं। कुछ दिनों से पुनासा-भोपाल मार्ग पर तेंदुओं की चहलकदमी बढ़ी है। ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत मार्ग पर भी तेंदुओं की दस्तक से ग्रामीण व तीर्थ यात्रियों में दहशत हैं। इधर गांधीसागर अभयारण्य से एक ओर तेंदुए को चांदगढ़ रेंज में छोड़ा गया।
Be the first to comment