Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
Everyone wants to be happy, but complete happiness is quite a myth in this world. Check out here what are those 6 pleasures that every person needs in his or her life to stay happy. We have our expert Achrya Rajender Mishra ji who will explain in detail about those 6 plaesures of life that gives total happiness. Watch the interesting video here.

इस संसार में सभी यह चाहते है कि वह सुखी रहे. लेकिन दुःख की बात यह है की वो व्यक्ति बहुत ही धनवान हो जाता है, जिस के पास मान-सम्मान और यश किसी की भी कमी नहीं होती, वह भी अपने आपको सुखी नहीं मानता है और ना ही सुखी होता है. ऐसी कौन सी चीज़े है जिनसे व्यक्ति सुखी कहलाता है? संसार में ऐसी 6 चीज़ें है जिनके होने से व्यक्ति सुखी कहलाता है. आइये जाने आचार्य राजेंद्र मिश्रा से इन चीज़ों के बारें में.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended