कन्या भ्रूण हत्या को करना होगा बंद बिन नारी कैसे जन्म मिलेगा, कैसे किसी का वंश बढ़ेगा मिट गयी यदि पहली सीढ़ी, कैसे बढ़ेगी हमारी पीड़ी बेटी को नहीं जन्म दिया तो सृष्टि हो जाएगी ख़तम कन्या भ्रूण हत्या को करना होगा बंद साथियो प्रेम प्रकाश जोशी द्वारा लिखित यह नाटिका मात्र सन्देश नहीं है बल्कि अपने भविष्य को पढ़ने का प्रयास है। MGV DIGITAL इस आशा और विश्वास के साथ इस लघु नाटिका को आपके समक्ष रख रहा है कि जनपद टिहरी गढ़वाल के सुदूरवर्ती गांव दुवाकोटि के राजकीय प्राथमिक के इन नन्हे मुन्ने कलाकारों को आपका प्यार जरूर मिलेगा। आभार समस्त शिक्षक दुवाकोटि