Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
नाकाम आशिकी
__________
अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नजर मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है
मेरी रुसवाई में तू भी है बराबर का सरीक
मेरे किसे अपने दोस्तों को सुनाता क्या है

दोस्तों नाकाम आशिकी में वो हमे जलाते रहे
दिलगी में हम उनसे दिल लगाते रहे
उनसे प्यार से दुपटा लहराने को कहा था
दुपटा नही दोस्तों उसके रेशमी बाल लहराते रहे

उसने मुझे माफ़ क्यूँ नही किया
महोबत करने की मिली ऐसी सजा
ऊपर वाले यही तेरी दुनिया है तो
तू मुझे इस दुनिया से वापस बुला

कुछ हकीकत है लिखने की कुछ बहाना है
सच पूछो तो यही मेरा अफसाना है
नफरत न करे वो मुझसे मेरे दोस्तों
बस यही मैने उन्हें समझाना है

मेरा बेबस दिल ही सह सकता है
प्यारी आपकी नफरतों के वार
आपकी सहेली ने नही दिया मेरा खत
शायद आपको भी हो जाता मुझसे प्यार

चल अब माफ़ करदे नफरत छोडकर
मुस्करा दे दोस्त होंठ खोलकर
कुछ पल के लिए ख़ुशी दे दे
जालिम जमाने की फ़िक्र छोडकर

अब भी तमना है मेरी
तुझे जी भरके देखने की
हो सकता है चली गयी हो
आपकी आदत हमें सताने की है

Category

🎵
Music
Be the first to comment
Add your comment

Recommended