एयरसेल मैक्‍सिस केस: अन्‍य आरोपियों समेत बरी हुए मारन बंधु

  • 7 years ago
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एक विशेष कोर्ट एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मामलों में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन और अन्य को गुरुवार को बरी कर दिया गया है। विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को आरोप तय करने और मारन बंधुओं तथा अन्य की जमानत याचिकाओं पर 24 जनवरी को फैसला सुनाना था लेकिन उन्होंने यह यह तैयार नहीं होने के कारण इसे दो फरवरी तक के लिए टाल दिया था। सभी आरोपियों ने आरोपों से इनकार किया है और उन्होंने जमानत याचिका दाखिल कर रखी हैं।

Recommended