BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
  • 7 years ago
पांच राज्यों में फरवरी माह से विधानसभा चुनाव होने है इसके लिए तारीखे भी घोषित हो चुकी हैं। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। शाम 6 बजे शुरू हुई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद पीएम की अगुवानी की। इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, थावर चंद गहलोत, जेपी नड्डा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन व संगठन महामंत्री राम लाल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस चुनाव समिति की बैठक में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।
Recommended