Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/9/2017
१. आध्यत्म को अपने जीवन में प्रथम स्थान दीजिये. आध्यात्मिकता से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. यदि खोजना ही है तो समझ, बुद्धि, ज्ञान, और सत्य की खोज कीजिये.

२. कुतर्क से बचने का प्रयास कीजिये और तर्क वितरक में शामिल होने से दूर ही रहिये. जीवन में समन्वय, शान्ति, और प्रेम लाने का प्रयास कीजिये.

३. सादगी, स्वाभाविकता, और ईमानदारी का अनुसरण कीजिये.

४. जहां तक हो सके अपने आप को किसी ना किसी काम में व्यस्त रखिये और खाली बैठकर सोचने से बचिए. कुछ ना कुछ करते रहिये और ये कभी मत सोचिये के इसका परिणाम क्या होगा. कुछ करते रहने से ज्ञान और धन में वृद्धि ही होती है कुछ घटता नहीं है.

Category

📚
Learning

Recommended