Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/4/2017
सुरक्षाबलों ने उत्‍तर कश्‍मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को कुपवाडा जिले में लश्‍कर-ए-तैयबा के एक स्‍थानीय आतंकी अबु हैदर को जिंदा दबोच लिया। अबु हैदर कुपवाडा‍ जिले के कंडी खास इलाके का रहने वाला है। यह इलाका बिल्‍कुल एलओसी के साथ सटा हुआ है। हैदर को आज सुबह हंदवाडा फ्रूट मंडी की तरफ जाने वाले चौराहे पर एक विशेष सूचना के आधार पर पकडा गया है। उसके पास से एक एसाल्‍ट राइफल, तीन मैगजीन, एक चाईनीज पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन हथगोले, एक पाउच और एक पिटठु बैग भी बरामद किया गया है।

Category

🗞
News

Recommended