उत्तराखंड कैबिनेट की ओर से कर्मचारियों को जुमे की नमाज के लिए 90 मिनट की छुट्टी देने के फैसले पर भाजपा ने हरीश रावत सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है. चौतरफा हमले का अंजाम यह हुआ कि 48 घंटे के अंदर ही सरकार सकते में आ गई. सफाई देने के लिए सीएम के मीडिया सलाहकार आगे आये.आनन-फानन में कहा गया कि सभी धर्मों के कर्मचारियों को पूजा-अर्चना के लिए अल्प अवकाश मिलेगा, लेकिन आनन-फानन में लिये गए इस फैसले पर सवाल खड़ा हो गया है. रावत सरकार के इस फैसले पर देहरादून से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा है।
Be the first to comment