वडोदरा में लगी पूरी दुनिया भर के नोटों की प्रदर्शनी

  • 7 years ago
क्या आपको पता है कि कि UNO यानि यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त दुनिया में कुल 193 देश हैं। शायद आपके पास ये जानकारी होगी..लेकिन क्या आपको इन सभी देशों की करेंसी के बारे में कुछ जानकारी है..रुपया, डॉलर, पाउंड, येन और? नहीं मालूम..चलिए हम आपको इन देशों की करेंसी रूबरु कराते हैं। गुजरात के वडोदरा में संजय जोशी नाम के इस व्यक्ति ने इन सभी 193 देशों की करेंसी की एक प्रदर्शनी लगाई है। ये प्रदर्शनी वडोदरा के टीजीएसबी सहकारी बैंक में लगाई गई है। कई नोटों में दुनिया भर में ख्याति प्राप्त महापुरुषों की तस्वीरें देखी जा सकती है। भारतीय इतिहास में कई शासकों के काल में अलग-अलग मुद्रा का प्रचलन था वो भी इस प्रदर्शनी में शामिल है। लाइबेरिया का बोलता हुआ सिक्का, मेडागास्कर के नोट, इराक में प्रचलित करेंसी ऐसे तमाम नोट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

Recommended