उत्तराखंड का लछमपुर बना कैशलेश गांव

  • 7 years ago
नोटबंदी के एक महीने बाद उत्तराखंड में डिजिटल शुरुआत करते हुए लछमपुर को राज्य का पहला कैशलेस गांव बनाने की दिशा में कामयाबी मिली हैं। बैंकों के प्रयास से ग्रामीणों को जागरूक किया गया और उन्हें कैशलेस बैंकिंग के फायदे बताने के साथ ही उनके मोबाइल में बैंक का एप भी लोड किया गया। इस तरह लछमपुर राज्य का पहला ऐसा गांव है जो अब कैशलेश गांव के नाम से पहचाना जायेगा।

Recommended