अखिलेश यादव ने मायावती को कहा बीबीसी

  • 8 years ago
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लोकसभा अपने सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं लोकसभा कम आता हूं ये मेरी गलती है, मैं यहां आता रहूंगा। अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी चुटकी ली उन्होंने कहा कि आपलोगों की कृपा से बुआ काफी टीवी पर आ रही हैं। मैं आजकल उनका नाम नहीं लेता हूं वो पत्थर वाली बुआ हैं। अखिलेश ने कहा कि बुआ बीबीसी हो गई हैं, बुआ ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगरा-एक्सप्रेस वे तैयार नहीं है, अब उनके विकास की क्या बात करें लखनऊ के हाथी आजतकजस के तस खड़े हैं ना बैठे हैं और ना ही हिले हैं।

Recommended