Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9 years ago
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी वी नारायणसामी ने नेल्लीथोप्पी विधानसभा सीट के लिए 19 नवंबर को हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। आज हुई मतगणना के मुताबिक नारायणसामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी AIADMK के ओम शक्ति शेखर को 11,144 मतों के अंतर से हराया। नारायणसामी को 18,709 वोट मिले हैं जबकि शेखर को केवल 7,565 वोट ही मिल सके। नारायणसामी ने पहले दौर की मतगणना से ही बढ़त बना ली थी। कांग्रेस के जॉन कुमार ने यह सीट खाली की थी ताकि नारायणसामी सदन में चुने जाने की अंतिम समय सीमा छह दिसंबर से पहले उपचुनाव में खडे हो सके. नारायणसामी ने यह चुनाव जीतकर निर्धारित समय सीमा से पहले सदन का सदस्य बनने का रास्ता साफ कर लिया. नारायणसामी ने मतगणना केंद्र के बाहर संवाददाताओं के साथ बातचील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों और द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि एवं उसके कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन का आभार व्यक्त किया।

Category

🗞
News

Recommended