हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराया हाथी

  • 8 years ago
राजाजी नेशनल पार्क के मौतीचूर रेंज में आज तड़के एक हादसा हो गया। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर एक हाथी आ गया। इस दौरान यहां से गुजर रही नन्द देवी ऐसी स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथी गंभीर घायल हो गया। इस कारण चेन्नई एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। करीब चार घंटे तक चले रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बाद हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर यातायात बहाल कर दिया गया। डॉक्‍टरों की टीम घायल हाथी का उपचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आज तड़के मोतीचूर वन रेंज के वैदिक नगर क्षेत्र में एक हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गया। यहां से गुजर रही नन्द देवी ऐसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी का कुल्हा घायल हो गया। हाथी करीब 100 मीटर तक ट्रैक पर रगड़ा हुआ गया।

Recommended