UN में सुषमा ने कहा, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा

  • 8 years ago
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा। उसमें किसी को कोई शक और सुबहा नहीं रहना चाहिए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए गरीबी, शांति और समृद्धि समेत कई बातें कही। उन्होंने कहा कि बिना शांति के दुनिया का विकास संभव नहीं है। इसके साथ ही सुषमा ने कहा कि गरीबी को मिटाना आज एक बड़ी चुनौती है।सुषमा ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोलते हुए परोक्ष तौर पर कहा कि जो देश आतंक नहीं रोक पा रहे हैं उन्हें अलग-थलग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो खुद शीशें के घर में रह रहे हों उसे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।