अनंतनाग में CRPF पर ग्रेनेड अटैक, 5 जवान घायल

  • 8 years ago
उरी हमले के आठ दिन बाद कश्मीर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक हुआ। सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया गया। हमले में केंद्रीय बलों के पांच जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी भी नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है। हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावारों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Recommended