पक्ष-विपक्ष: महेश शर्मा के बयान पर विवाद

  • 8 years ago
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को भारत आए पर्यटकों को स्कर्ट न पहनने की सलाह दी है। साथ ही छोटे शहरों में रात के वक्त बाहर न घूमने को भी कहा है। आगरा में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का सवाल पूछे जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश शर्मा ने कहा कि 'पर्यटकों को एयरपोर्ट आते वक्त एक किट दी जा रही है, उसमें एक कार्ड है, जिसपर क्या करें क्या न करें जैसे दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्हें बताया गया है कि रात क वक्त छोटे शहरों में अकेले न घूमे, स्कर्ट न पहनें और अपनी सुरक्षा के लिए गाड़ी में सफर करते वक्त उसका नंबर किसी दोस्त को भेज दें। मामले पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा है। विवाद बढ़ने पर महेश शर्मा ने सफाई भी दी है।

Recommended