GST बिल पर बोले PM - ' एक देश, एक मंच, एक कर '

  • 8 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में जीएसटी बिल पर बोले।उन्होंने कहा कि- आज आठ अगस्त है और आज ही के दिन आजादी का बिगुल फूंका गया था। आज आठ अगस्त को टैक्स टेररिज्म से मुक्ति पाने की शुरुआत हो रही है। सभी राजनीतिक दलों ने व्यापक मंथन कर जीएसटी पास कराने में हमारा साथ दिया। जीएसटी पास होना किसी दल या सरकार की जीत नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र की उच्च परंपराओं की विजय है।

Recommended