श्री नारायण भक्ति पंथ के अनुयायी भगवान श्रीनारायण को मानते हैं।व्यक्तिवाद की जगह ईश्वर की पूजा को प्रधानता देते हैं।मुख्य रुप से भगवान विष्णु की शेषशायी छवी की मनोहर और दिव्य छवी के दर्शन संसार को कराते हैं।पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जिस प्रकार भगवान नारायण की छवी देखने को ममिलती है ठीक उसी प्रकार की छवी भगवान नारायण की श्री नारायण भक्ति पंथ में देखने को मिलती है।