भारत जब भी पाकिस्तान की ओर जोस्ती का हाथ बढ़ाता है पाकिस्तान किसी ना किसी तरीके से कश्मीर का राग अलापना शुरू कर देता है. पिछले 66 सालों मे दोनो देशो मे करीब 200 बार बात हो चुकी है और नतीजा हर बार यही होता है. पिचकले कई महीनों से भारत-पाक सीमा पर सीसफायर का उल्लंघन पाकिस्तान कर रहा है. कश्मीर मुद्दे पर बात करने के लिए शरीफ ने एक बार फिर से अमरीका को बीच मे पड़ने के लिए कहा है. आइए जानते है क्या है शरीफ की ये ना'पाक' हरकत?