इंसाफ़ और अपने हक़ को पाने के लिए नक्सलियों की ये कैसी लड़ाई है? क्या सरकारे इन मस्लो को सुलझाने और इनको ख़त्म करने वाली नीतियों का पालन करने मे असफल रही है?
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है। हमले में 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं तथा एक ग्रामीण भी मारा गया है। हमले में तीन जवान घायल हुए हैं।
इसी मुद्दे पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम "आज का मुद्दा"