गुजरात में आईटी इंडस्ट्रीज की धीमी गति चिंता का कारण बनी हुई है. मजबूत रफ्तार पकड़ने के लिए यहा बहुत सारे बदलावों की ज़रूरत पद रही है. पिछले वित्त वर्ष में गुजरात की आईटी इंडस्ट्री ने 20 फीसदी की ग्रोथ दिखाई थी पर चिंता का विषय यह है की गुजरात 1% भी देश की आइटी ग्रोथ में शामिल नही है. देखें हमारी ये खास रिपोर्ट और जाने आख़िर क्यों है गुजरात आईटी में पीछे?