Roaming Rajput

@roamingrajput
नमस्ते दोस्तो,आप सभी का मेरे Roaming Rajput चॅनेल पर सहर्ष स्वागत करता हु। घूमनेलायक या मे तो कहुंगा खुद जाकर अनुभव करने लायक जगहों पे जाकर आपको उसके बारे वास्तविक जानकरी देना तथा मार्गदर्शन करने के साथही ट्रेकिंग, SURVIVAL SKILL, BACKPACKING TIPS &TRICKS, फोटोग्राफी खास करके MOBILE PHOTOGRAPHY, ARIEL PHOTOGRAPHY, सायकलिंग, बाइकिंग आदि विषयोंपर तथा घुमक्कडी संबंधित जो भी बाते या विषय है उनके बारे मे मुझसे हो सके उतनी जानकारी देकर आपको उनके बारे मे इस CHANNEL के माध्यम से अवगत कराना और आपको घर से बाहर निकलकर घुमक्कडी के लिये प्रेरित करना ये मेरा मुख्य उद्देश मेरा Roaming Rajput चॅनेल सुरू करने के पिछे है। chennel को subscribe जरूर करे। facebook, twitter और instagram पण Roaming Rajput page को follow करना न भुले। आशा करता हु आपको मेरा content पसंद आयेगा। तो मिलते रहेंगे।
घुमक्कडी जिंदाबाद।