Skip to main contentSkip to footer
बिहार मंथन हिंदी दैनिक

बिहार मंथन हिंदी दैनिक

@biharmanthan
3 followers
1 following
आज भी मुख्यधारा के भारतीय मीडिया का एक बड़ा हिस्सा केवल विशेष व समृद्ध वर्ग के लोगों की चिंताओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस संविदा में हाशिए पर खड़े समाज जिसमें देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर शामिल हैं, उनके हितों एवं संघर्षों को आसानी से नजरअंदाज कर दिया जाता है। हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का बिहार मंथन मीडिया एक प्रयास है।बिहार मंथन मीडिया सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों की सामूहिक पहल है जिसके परामर्शदाता मंडल में गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीण व शहरी उद्यमी युवा, इंवेस्टिगेटर्स, डॉक्टर, इंजीनियर, स्ट्रिंगर्स आदि शामिल हैं।

बिहार मंथन मीडिया, बिहार-झारखण्ड एक क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल है जिसपर बिहार, झारखण्ड,देश एवं विदेश की खबरें प्रकाशित की जाती हैं | समाचारों क साथ-साथ इस चैनल पर समकालीन विषयों पर वाद-विवाद एवं कविषय विशेष आधारित सीरीज भी हैं जो की काफी रोचक एवं सूचनापूर्ण हैं |