Abrar Khan

@abrarkp19
Hi! I am Writer, Lyricist, Producer, Director, in Bollywood, I am uploading many type of videos like Songs, Music, Video Music Album, Short Film Poetry, Social, Tech, Mobile, P C Computer Laptop, Internet, Social Media Humanity and nature Etc.
Languages: Hindi, Bhojpuri, Urdu, Avadhi.

Hi! मैं लेखक गीतकार, कवि , फिल्म निर्माता , निर्देशक , गायक , कलाकार हूँ. इसके अलावा मैं PC कंप्यूटर, मोबाइल , इन्टरनेट जैसे टेक्निकल समस्यावों पर भी विडियोज़ अपलोड करूंगा,और सामाजिक मामलों पर भी मैं अपने विडियोज़ के माद्ध्यम अपनी राय पेश करूंगा. राजनीतिक मुद्दों पर आम नागरिक को किस तरह समझना है ये भी और मैं क्या सोंचता हूँ यह भी बताता रहूँगा. इस लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करके मुझसे जुड़े रहें मैं निराश नहीं करूंगा. मेरे वीडियोस हिंदी भाषा , भोजपुरी, उर्दू एवं अवधी में होंगे. आपके आवश्यकता के मुताबिक वीडियोस अपलोड करता रहूँगा. धन्यवाद!