Alina Aamir Viral Video Truth : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉकर अलीना आमिर इन दिनों एक गंभीर Deepfake विवाद को लेकर चर्चा में हैं. उनके नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर अलीना ने चुप्पी तोड़ते हुए पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से मदद की अपील की है. उन्होंने साफ कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह झूठा और बनावटी है. अलीना ने इसे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते साइबर अपराध का खतरनाक उदाहरण बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
#AlinaAmir #PakistaniTikToker #ViralVideo #ShockingReaction #MaryamNawaz #CMMaryamNawaz #PakistanNews #SocialMediaViral #TikTokControversy #PublicReaction
~HT.318~PR.115~ED.118~
Comments