Skip to playerSkip to main content
  • 4 minutes ago
दलालों के महिला को झांसा देकर फंसाया, पुलिस ने रेड लाइट से किया बरामद

Category

🗞
News
Transcript
00:00पतना के मनेर की रहने वाली एक महिला को मनेर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रेड लाइट इलाके के एक कोठे से बरामद किया है।
00:06महिला अपने पती से जगड़ा कर घर से निकली थी और दलालों के चनबूल में पंस गई।
00:11जिसके बाद दलालों ने महिला को पश्चिम बंगाल में नौकरी दिलाने का जहासा देते हुए वहाँ ले जाकर रेड लाइट इलाके में 25,000 रुप्ये में बेच दिया।
00:18महीनों बीटने के बाद एक कस्टमा ने पीड़ित महिला की मदद करते हुए महिला के पती तक इसकी सूचना दी।
00:24सूचना मिलते ही पती ने मनेर थाना पहुँचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
00:28जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए उस कस्टमा के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से छापे मारी करते हुए महिला को रेड लाइट इलाके के एक कोटे से बरामद कर लिया.
00:38साथ ही इस घटना में कोटे संचालक को भी गिरफतार कर लिया.
Comments

Recommended