00:00Hindi Cinema के बहतरीन डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले सुभाश खई शनिवार को अपना 84th birthday सेलिब्रेट कर रही है।
00:11Social media पर उन्हें birthday की तमाम बधाईया मिल रही है।
00:16तो एक्टर अनिल कपूर ने भी इंस्टरग्राम के जरिये डायरेक्टर सुभाश खई को स्पेशल तरह से बर्थडे विश किया है।
00:23उन्होंने सुभाश खई के साथ अपनी दो तस्वीरें शेर की हैं।
00:27ये दोनों ही तस्वीरें शूट के दोरान की मालूम दे रही है।
00:31फोटो शेर गरने के साथ ही एक्टर ने एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा।
00:36अनिल कपूर ने सुभाश खई को बर्थडे विश करते हुए लिखा।
00:40ये पैशन फोर सिनेमा, क्लारिटी ओफ थौर्ट और जेनरोसिटी ओफ स्पिरेट है विखा।
00:57डारेक्टर शुभाश खई को फिल्म इंडस्ट्री का शो मैन कहा जाता है।
01:02तो अनिल कपूर को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है।
01:07दोनों दिगच्च कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।
01:10पहली बार दोनों लेजन्स की जोड़ी 1985 में रिलीज हुई फिल्म मेरी जंग में नजर आई थी।
01:16इस फिल्म में अनिल कपूर रीड रोल में थे।
01:19वहीं इसके बाद दोनों लेजन्स ने 1986 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा में साथ काम किया।
01:25अनिल कपूर को डारेक्टर सुभाष घई ने राम लखन, ताल और ब्लैक इन वाइट में भी कास्ट किया।
01:32दोनों लेजन्स ने साल 2008 में युवराज फिल्म में आखरी बार साथ काम किया था।
Comments