00:00चीन को वेनेजवेला का तेल मिलेगा लेकिन अमेरिका ने रखदी बड़ी शर्त
00:03अमेरिका ने साफ किया है कि चीन वेनेजवेला का तेल खरीद सकता है
00:06लेकिन अब उसे ये तेल बेहद सस्ती या अंडरकट कीमतों पर नहीं मिलेगा
00:11एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन के तहत वेनेजवेला का तेल केवल फेर मार्केट प्राइस यानि उचित बाजार कीमत पर ही बेचा जाएगा
00:18ये सिस्टम पूर्व राष्ट्रपती निकोलस माधुरों के दौर से बिलकुल अलग होगी जब तेल बहुत कम दामों पर बेचा जाता था
00:24अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक तीन जनवरी को माधुरों को हटाये जाने के बाद अमेरिका अनिश्चत काल तक वेनेजवेला के तेल एक्सपोर्ट को कंट्रोल करेगा
00:31शर्त ये भी रखी गई है कि ग्लोबल मार्केट में बिखने वाले तेल का बड़ा हिस्सा अमेरिका को ही जाएगा
00:36अधिकारियों का कहना है कि इससे वेनेजवेला के लोगों को उनके तेल की सही कीमत मिल सकेगी
00:41बता दें कि चीन लंबे समय से विनेजुएला का सबसे बड़ा तेल खरीदार रहा है
00:45बीते सालों में तेल के बदले कर्ज सौदों के तहट काराकस ने बीजिंग से लिए गए कर्ज चुकाए थे
00:50अमेरिका का आरोप है कि उस समय चीन को तेल बेहत सस्ते दामों पर दिया जाता था
Comments