00:00इस साल बसंत पंचमी 23 जन्वरी दिन शुक्रवार को मनाय जा रहा है।
00:30हवन सामगरी में हवनकुंड, आमकी लकडी, धूप, धूमन, गुगल, कलावा, नारियल, अक्षत, गंगाजल, पंचमेवा, फल, मिठाई, घी, तिल और जौन जरूरी है।
00:59इस मंत्र का जाप करते हुए हवन सामगरी अर्पित करे।
01:03इसके बाद ओम नवग्रह नमा स्वाहा इस मंत्र का जब करते हुए नवग्रह के नाम का हवन करे।
01:09अब आप सरस्वती माता के मंत्र ओम सरसत्वय नम स्वाहा इस मंत्र का 108 बार लगातार जब करते हुए प्रते जब के साथ हवन सामगरी हवन कुंड में डालकर हवन करे।
01:21अंत में नारियल पर मोली लपेट कर उसे उपर घी लगाए और हवन कुंड में पूर्णा आहूती दे। देवी सरस्वती की आरती करें हवन का भभूत माथे पर लगाए फिर प्रसाद वित्रन करें।
01:34हवन कुंड अगले दिन ही अपने स्थान से हटाना उचित रहेगा।
01:39फिल हाल इस वीडियो में इतना ही वीडियो को लाइक और शेयर करें। साथी चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।
Comments