Skip to playerSkip to main content
  • 6 minutes ago
World No-1 T-20 बल्लेबाज Abhishek Sharma ने रचा इतिहास!

Category

🗞
News
Transcript
00:00दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज अभिशेक शर्मा ने 21 जनवरी को नागपुर में खेले गए पहले T20 मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उडाते हुए 35 गेंदों पर शांदार 84 रन की पारी खेली।
00:11उन्होंने अपनी 84 रनों की पारी में 8 चक्के और 5 चौके लगाए। अभिशेक भले ही अपने शतक से 16 रन दूर रह गए लेकिन तब तक वो न्यूजीलैंड को भारी नुकसान पहुँचा चुके थे।
00:20और इस पारी के साथ अभिशेक शर्मा ने T20 क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिये। और वो ऐसा करने वाले इस प्रारूप के इतिहास में 131 वे खिलाडी बन गए।
00:295000 T20 रन बनाने वाले सभी बल्ले बाजों में अभिशेक का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उन्होंने शांदार 172.54 के स्ट्राइक रेट से ये मुकाम हासिल किया है।
00:39आपको बता दें कि भारत और न्यूजिलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 238 रन बनाए। वहीं न्यूजिलैंड की टीम 190 रन पर ही सिमट गए।
Comments

Recommended