00:00मुंबई में बन रहे बिहार भवन को लेकर क्यों हो रहा बवाल?
00:02राज ठाकरे की पाटी के नेता ने दीचेतावनी MNS यानि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और नवनिर्वाचित कॉर्पोरेटर यश्वन्त किल्यदार ने 20 जनवरी को मुंबई में प्रस्तावित बिहार भवन के निर्माण का कड़ा विरोध किया है
00:14बिहार सरकार मुंबई में कैंसर रोगियों के लिए 240 बेड़ वाले चात्रावास के साथ एक 30 मंजिला इमारत बनाने की योजना पर काम कर रही है
00:20जिसकी अनुमानित लागत करीब 314 करोड रुपे बताई जा रही है
00:24यश्वंत किलेदार ने कहा कि महाराष्टर इस समय किसानों के संकट, महंगाई, बेरोजगारी और महंगी शिक्षा जैसी गंभीर समस्याओं से जूज रहा है
00:31ऐसे हालात में मुंबई में बिहार भवन के निर्माण की अनुमती देना सही नहीं है
00:35उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार सरकार ये पैसा अपने राज्य में बेहतर स्वास्थे सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर विक्सित करने पर क्यों नहीं खर्च कर रही है
00:41MNS नेता ने चेतावनी दी कि जब तक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना मुंबई में मौजूद है तब तक मुंबई में बिहार भवन के निर्माण की अनुमती कतई नहीं दी जाएगी
00:49बता दें कि राज ठाकरे के नेतरत्व वाली MNS पहले भी उत्तर भारतियों से जड़े मुद्दों पर सخت रुख अपनाती रही है
Comments