00:00सोनम कपूर इस समय एक्टिंग से दूर है लेकिन इसी कड़ी में सोनम सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खास पोस्ट में बताया कि आखिर किस फिल्म के दौरान उन्हें आनंद आहुजा से प्यार हुआ
00:09सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा दो हजार सोलह की यादें
00:14अगे लिखा निर्जा की रिलीज और शूटिंग के दौरान मुझे पहली बार ये फील होने लगा था कि आनंद आहुजा ही मेरे जीवन का सच्चा प्यार है
00:21इस पोस्ट में सोनम ने इंस्टाग्राम पर करीब 10 साल पुरानी फोटोज शेयर की हैं
00:25इन फोटोज में फिल्म निर्जा के अलावा आनंद आहुजा के साथ उनकी कई रोमैंटिक फोटो भी शामिल है
00:30फोटो में सोनम अपने पती को किस करती नजर आ रही है
00:33वहीं आनंद और सोनम को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है
00:36बतादें कि फिल्म नीरजा एयर होस्टेस नीरजा भनोट की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है जिन्होंने प्लेन हाईजैक होने के दौरान यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी
00:47सोनम कपूर और बिजनसमेन आनंद आहुजा की शादी साल 2018 में मुंबई में होई थी
Be the first to comment