Skip to playerSkip to main content
  • 1 minute ago
फंगस और गंदगी की शिकायत पर छापेमारी, कंपनी को जारी हुआ नोटिस

सवाईमाधोपुर.शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 हजार लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को सीज़ किया। यह कार्रवाई रणथम्भौर रोड स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित अर्बन लिविंग फूड प्रोडक्ट्स पर की।
कुछ समय पहले इस कंपनी की पैकेज्ड वॉटर बोतलों में पीले रंग का फंगसनुमा पदार्थ और गंदगी पाए जाने की शिकायत विभाग को मिली थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया और नितेश गौतम की टीम ने निर्माण इकाई पर छापेमारी की।

नियमों का उल्लंघन
जांच के दौरान पाया कि कंपनी के पास खाद्य अनुज्ञा पत्र डिस्प्ले में मौजूद नहीं था और बोतलों को सीधे जमीन पर रखकर स्टोर किया जा रहा था। यह खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। टीम ने मौके पर दो अलग-अलग बैच की 1 लीटर और 500 एमएल पैकिंग की बोतलों के नमूने लिए और लगभग 33 हजार लीटर पैकेज्ड वॉटर को सीज़ कर दिया।

आगे की कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग ने धारा 32 के तहत कंपनी को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया है। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended