Silver All Time High: चांदी के दाम लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई पर रहे। एक किलो चांदी की कीमत 5,000 रुपए बढ़कर 2,95,000 रुपए पर पहुंच गई... कल इसमें 15,000 रुपये प्रति कीलोग्राम की तेजी के साथ यह 2,90,000 रुपए पर पहुंच गया था...अब निवेशक यह उम्मीद लगा रहे हैं कि चांदी जल्द ही 3 लाख के पार हो जाएगी...लेकिन बड़ा सवाल यह है कि चांदी में आखिर इतनी तेजी क्यों है?
Be the first to comment