00:00उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक निजी अस्पताल के PICU वार्ड में उस वक्त हरकम्प मच गया जब नज ने कई बच्चों को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद तीन माह के दुध मुन्हे बच्ची की तबियत बिगड़ गई, इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो
00:30सांस लेने में परिशानी थी, जिस दवा के इंजेक्शन से मृत्यू की बात कही जा रही है, वही दवा अन्य बच्चों को भी लगाई गई है, फिलहाल परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर जाच टीम गठित कर दी गई है
Be the first to comment