ईरान में आर्थिक गुस्से से शुरू हुए विरोध अब तीसरे हफ्ते में हैं। विपक्षी चैनल का दावा 12,000 मौतें, मानवाधिकार संगठन 500-2000 बताते हैं। खामेनेई के आदेश पर IRGC की क्रूर कार्रवाई, इंटरनेट बंद। युवा नेतृत्व वाले प्रदर्शन शासन परिवर्तन की मांग कर रहे। ट्रंप की धमकी से तनाव बढ़ा।
00:00नमस्कार इरान में खौफना खुलासा क्या 12,000 लोग मारे जा चुके हैं इस पर विपक्षी मीडिया का धमाकेदार दावा सामने आया है इसे आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी हत्या बताया जा रहा है तो चलिए बिना देर किये जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई
00:25इरान इंटरनेशनल के मुताबिक सुरक्षा बलो ने खामिनई के आदेश पर 12,000 से ज्यादा लोगों को मार डाला ज्यादतर मौते 8-9 जन्वरी को हुई युवा 30 साल से कम उम्रे के थे पीडित लेकिन मानव अधिकार संगठन जैसे IHR 600 से 2000 मौते बता रहे इरानी अधिका
00:55बाजार हर्ताल से शुरू हुई महंगाई आर्थिक संकट से गुस्सा अब 31 प्रांतों में फैला मौलवी शासन खत्म करने की मांग खामिनई ने दंगाईयों पर सकती का आदेश दिया पहली भासी भी हो जुगी 26 साल की इर्फान सुल्तानी को विशेशक ये कहते हैं सबस
01:25इरान का भविश्य अनिश्चित क्या होगा अगला मोल कमेंट में बताएं धन्यवाद
Be the first to comment