भिण्ड. नेशनल हाईवे 719 (भिण्ड-ग्वालियर) को 6 लेन बनवाने की मांग को लेकर डेढ़ साल से आंदोलन कर रहे संतों का धैर्य जवाब दे गया। सोमवार को उन्होंने मालनपुर के पास बरेठा टोल प्लाजा का बूम बैरियर उठाकर तीन घंटे तक वाहनों की मुफ्त आवाजाही करवाई। इस दौरान टोल के बगल में ही टैंट लगाकर संतों ने धरना दिया। मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी इस धरने में शामिल हुए।
Be the first to comment