00:00अब हम आपको ये मानचित्र पर बताते हैं यूक्रेन का पूर्वोत्तर में पूर्वी छोर पर ये डॉनबास का अलाका है और इसको आप विस्तार से समझे ये रूस से सटा अलाका है इसलिए यहाँ पर लोग दोनेस्क और लुहांस्ट में रूसी भाशा भी बोलते हैं यह
00:30यानि मैं और हमारी टीम डोनेस्क और लुहांस के अलाके से 2022 में रिपोर्टिंग कर चुके हैं तब तक ये अलाका यूक्रेन के पास था लेकिन अब अगर आप देखिए तो जनवरी 2025 में रूस की सेना डोनेस्क और लुहांस से और आगे बहुत आगे तक पहुँच चुक
01:00अलग अलग अलाके दिखा रहे हैं डोनेस्क और लुहांस के अलावा जहां खर्शोन का अलाका आता है खर्श जप्रोजिया का अलाका आता है वहां रूस की सेना धीरे धीरे कैसे आगे बढ़ती जा रही है
Be the first to comment