पुल पर खड़ी वो लड़की बरसात की वो रात कुछ ज़्यादा ही अजीब थी। गाँव के बाहर बना पुराना लकड़ी का पुल, उस रात और भी ज़्यादा सुनसान लग रहा था। लोग कहते थे रात में उस पुल के पास जाना ठीक नहीं है क्योकि उस पर नीली आँखो वाली लड़की दिखती है पर आरव को इन बातों पर कभी भरोसा नहीं रहा।
Be the first to comment