00:00सल्मान खान की शादी का फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं
00:03लेकिन साथ की उम्र में भी वो सिंगल हैं
00:05सल्मान 27 डिसंबर को अपना साथवा जन्म दिन मना रहे हैं
00:09इस मौके पर उनके करीबी और बॉलिवुड के कई सेलेप्स ने
00:12उन्हें अपने अपने अंदाज में जन्म दिन की बधाई दी है
00:15इसी बीच अमीशा पतेल ने सल्मान के जन्म दिन पर अलग अंदाज में बधाई दी
00:19उन्होंने कहा सल्मान एलिजिबल हैं मैं भी सिंगल हूँ
00:22दो-तीन साल से देख रही हूँ कि जब भी लोग हमें साथ में देखते हैं तो कहते हैं कि शादी कर लो
00:27अमीशा पटेल ने आगे कहा मैं उन्हें जन्म दिन की बधाई देने के साथ ही चाहती हूँ कि वो लंबी जिन्दगी जी और वो राज करें उन्हें अच्छी सेहत, खूब दौलत और ब्लॉक्बस्टर फिल्में मिलें
00:37आपको बता दें कि सल्मान की तरह अमीशा पटेल ने अभी तक शादी नहीं की है और वो इस समय 50 साल की है
Be the first to comment