हिण्डौनसिटी. दिसम्बर का तीसरा सप्ताह बीतने के साथ ही सर्दी ने अपने तेवर तेज कर दिए हैं। न्यूनतम तापमान लगातार तीन दिन से 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है, जिससे रात में कड़ाके की ठंड पडऩे लगी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लेकिन रेलवे स्टेशन के पास नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में रात्रिकालीन ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर खुले में प्लेटफार्मों व वेटिंगहॉल में ही बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन पर करीब आधा दर्जन ट्रेनों का रात में ठहराव होता है। जिनसे ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों यात्री आवागमन करते हैं।
Be the first to comment