00:00प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही सूपर नैचुरल शो नागिन सेवन में नजर आने वाली है
00:04शो से पहले उनके लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है
00:07कुछ यूजर्स ने यहां तक दावा कर दिया कि प्रियंका ने नागिन बनने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है
00:12इन आरोपों पर प्रियंका ने अब खुल कर जवाब दिया है
00:14एक बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें काफी समय से चल रही है
00:17पिछले साल वे मेडिकल ट्रीटमेंट पर थी और उन्हें एंटिबायोटिक्स का हैवी डोज लेना पड़ा था
00:21जिसके कारण वजन कम हुआ और चहरे पर सूजन दिखी
00:24लोगों ने इसे गलत तरीके से समझ लिया
00:26प्रियंका ने साफ कहा कि अगर कोई काजल लगाता है लेंस पहनता है या मेक अप करता है तो उसे सर्जरी से जोड़ दिना गलत है
00:31उन्होंने कहा कि हर इंसान को सुन्दर दिखने का हाक है और अपने लुक को लेकर फैसला करने की आजादी भी
00:36एक्टरस ने ट्रोलिंग पर नराजगी जताते हुए कहा कि किसी की बॉड़ी चेहरे या हाइट पर कमेंट करना गलत है इसे लोगों में इंसेक्योरिटी पैदा होती है और ऐसी सोच को बदलने की जरूरत है
Be the first to comment