00:0014 साल के वैभव सूर्य वंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 से 26 में दिहार की ओर से खेलते हुए रांची में इतिहास रच दिया।
00:07अरुनाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 16 चौके और 15 चके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226 से ज्यादा का रहा।
00:19JSCA Oval Ground में टॉस जीत कर बल्ले बाजी करते हुए बिहार ने वैभव की इस पारी की बदोलत 50 ओवर में 574 पर 6 का विशाल स्कोर खड़ा किया जो लिस्टे क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
00:30वैभव ने महज 36 गेंदों में शतक पूरा किया और 69 गेंदों में 150 रन बना कर पुरुशों की लिस्टे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
00:39उन्होंने इस मामले में एवी डिविलियर्स और जोस बटलर जैसे दिगजों को पीछे छोड़ दिया।
Be the first to comment