एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने शनिवार को अपनी कुछ एलिगेंट और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं, जिनमें वे हल्की सी मुस्कुराहट के साथ ग्लैमरस अंदाज में कैमरे को पोज देती दिख रही हैं। उन्होंने आउटफिट में पिंक कलर का स्वीलेस सूट वियर किया हुआ, जो काफी कैजुअल और स्टाइलिश दिख रहा है। हांथो में रिस्ट वॉच, रिंग्स और कानों नें बड़े इयररिंग्स उनके लुक्स में क्लासिक और ट्रडिशनल टच दे रहे हैं। इसके साथ उनका लाइट एंड ग्लोइंग मेकअप उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो 'मर्यादा: लेकिन कब तक' से की थी। उनकी आखिरी थिएट्रिकल फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' है , जो कि साल 2024 में रिलीज हुई थी। हाल ही में वे इंडियन ड्रामा-थ्रिलर वेब सीरीज 'कुल' में नजर आ रही हैं, जिसमें वे काव्या के किरदार में दिख रही हैं। ये सीरीज 2 मई साल 2025 को स्ट्रीम हुई है।
Be the first to comment